नई दिल्ली : चुनाव के मौसम में वादे हो रहे हैं. कसमें खाई जा रही हैं. लड़ाई-झगड़े भी हो रहे हैं. लेकिन, इन सबके बीच जनता के मुद्दे कहां हैं, ये बड़ा सवाल है. लोगों क्या सोचते हैं और उनके लिए क्या किया गया है, इसका आकलन जरूरी है.
पिछले 5 सालों में अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने क्या वादा किया था और 2017 में उसकी हकीकत क्या है. वोट देने से पहले जनता के लिए यह जानना जरूरी है. आपके अपने ही क्षेत्र में लोग क्या सोचते हैं या दूसरे क्षेत्रों में राजनीतिक दलों ने कितने वादे पूरे किए हैं, सत्ता सौंपने से पहले इसकी जांच महत्वपूर्ण है.
ये आपके सामने रखने के लिए
इंडिया न्यूज ने अनोखी ‘वोट यात्रा’ शुरू की है. इस वोट यात्रा में आप
यूपी के वाराणसी और
पंजाब के अमृतसर का हाल बताएंगे. वीडियो में देखें पूरा शो.