नई दिल्ली: विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ने आज ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन को कड़े शब्दों में चेतावनी जारी की है.
सुषमा स्वराज ने कहा कि अमेजन ने अगर तुरंत ही बिना शर्त माफी मांगते हुए भारतीय झंडे जैसे दिखने वाले पायदान को वापस नहीं लिया तो उनके किसी भी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा.
सुषमा स्वराज ने
कनाडा स्थित
भारतीय दूतावास से भी इस मामले को अमेजन के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखने का आदेश दिया है. दरअसल कनाडा में रहने वाले एक भारतीय ने अमेजन की वेबसाइट की एक तस्वीर सुषमा स्वराज को भेजते हुए लिखा था कि कंपनी को तुरंत इस उत्पादन की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए.
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए
विदेश मंत्री ने ट्वीटर पर ही अमेजन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि भारत के झंडे को अपमानित करने की किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी तुरंत बिना शर्त माफी मांगे और इस पायदान की बिक्री पर रोक लगाए.
गौरतलब है कि पिछले साल भी अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पायदान मिल रहे थे जिसके बाद बड़ा बवाल हुआ था. इससे पहले साल 2014 में कंपनी महिलाओं के पाजामे पर देवी-देवताओं की तस्वीर छापने के बाद विवादों में आई थी.