कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी ने
मोदी सरकार परआरोप लगाया है कि वो विरोधियों के खिलाफ टैरर कैंप चला रहे हैं. ममता बनर्जी ये आरोप भी लगाया कि उन्हें प्लेन क्रैश में मरवाने की कोशिश की गई क्योंकि वो सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.
तृणमूल क्रांग्रेस के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है. रोज वैली घोटाले में फसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर ममता ने सीबीआई को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई अब स्वतंत्र विभाग नहीं रह गया है बल्कि कॉन्सपिरेसी ब्यूरो ऑफ इंडिया हो गया है.
नोटबंदी के बाद
पेटीएम की बढ़ी लोकप्रियता पर ममता ने कहा कि पीएम मोदी एक कंपनी के सेल्समैन की तरह काम कर रहे हैं, जिसके अंदर 40 फीसदी हिस्सेदारी चीन की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी की है.
धूलागढ़ में हुए हमले पर ममता ने पीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि हम दंगाईयों से डरते नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम ने गोधरा कांड से कोई सबक नहीं सीखा.