नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल गांधी ने आज जन वेदना सम्मेलन में संबोधित करते हुए
मोदी सरकार के
नोटबंदी के फैसले को पूरी तरह गलत बताया और जमकर हमला बोला. उनके पूरे भाषण में सबसे ज्यादा नोटबंदी ही छाई रही. नोटबंदी का विरोध करते हुए उन्होंने
अमिताभ बच्चन की एक्टिंग भी कर डाली.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में राहुल ने नोटबंदी के ऐलान को फिल्मी बताया और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करते हुए अपनी बात कही. उन्होंने फिल्मों में अमिताभ की नकल करते हुए अपनी कमर पर हाथ रखा और कहा, ‘अमिताभ बच्चन की फिल्म हुआ करती थी ना, उनके डायलॉग, नरेंद्र मोदी जी आए और वैसा ही डायलॉग दिया. नरेंद्री मोदी ने कहा देशवासियों अपनी जेब में हाथ डालो, सबने जेब में हाथ डाला, मोदी ने कहा ये जो तुम्हारी जे में 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, अब ये कागज हो गया है कागज.’
सूट-बूट की सरकार
राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, ‘मित्रों भ्रष्टाचार के खिलाफ हम एक लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे अपना वर्तमान समय दो, मैं आपको एक चमकता हुआ भारत आज से 10-15 साल बाद दूंगा. और ये बात समझ लो कि वो चमकता हुआ भारत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह जी नहीं देंगे, ये चमकता हुआ भारत सिर्फ नरेंद्र मोदी देगा.’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत कहता है कि डरो मत और दूसरों का सिद्धांत कहता है कि डरो और डराओ. उन्होंने बीजेपी को फिर एक बार सूट-बूट की सरकार कहते हुए कहा कि सूट-बूट की सरकार का सिद्धांत है ‘राम नाम जपना, गरीबों का माल अपना’.