नई दिल्ली : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड ने जकड़ लिया है. राजधानी
दिल्ली में आज
जबरदस्त ठंड ने जनता को काफी मुश्किलों में डाल दिया है. दिल्ली में आज मौसम का सबसे ठंडा दिन है. पारा 4 डिग्री तक पहुंच चुका है.
सुबह-सुबह सर्द हवाओं की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है.
जबरदस्त ठंड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे
उत्तर भारत को ढक लिया है. राजधानी दिल्ली में कोहरा इतना घना है कि कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी है.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेन देरी से चल रही है, जबकि 11 ट्रेनें रद्द की गई है और वहीं 7 का समय बदल दिया गया है. कोहरे की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों पर भी असर पड़ा है.
शिमला में जबरदस्त बर्फबारी
शिमला में भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त वयस्त हो गया. घरों से लेकर रास्तों तक बर्फ की मोटी मोटी चादरें बिछ गई हैं. बर्फबारी के बाद कई गाड़ियां जहां तहां फंस चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी मुश्किल हो रही है.