नई दिल्ली : 24 घंटे पहले तक एक्टर
ओम पुरी की मौत को एक हादसा माना जा रहा था. मानना यही था कि ओम पुरी की मौत
हार्टअटैक की वजह से हुई है लेकिन इस केस में नया मोड़ आ गया है.
जी हां, जैसे ही
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई इस
एक्टर की मौत हादसे और हत्या में उलझ गई. अब सवाल है कि अगर ओम पुरी की मौत हार्टअटैक से नहीं हुई तो फिर कैसे हुई. क्या एक्टर किसी साजिश का शिकार हुआ. आखिर कौन है ओम का दुश्मन.
रुपहले पर्दे का ये कलाकार अब हमारे बीच नहीं है लेकिन ओम पुरी की मौत 4 दिन बाद भी पहेली बनी हुई है, जिसे शुरुआत में हार्टअटैक से हुई मौत माना जा रहा था उसमें चार दिन बाद नया मोड़ आ गया है. जी हां, पुलिस अब इस केस की जांच हत्या और
आत्म हत्या दोनों एंगल से कर रही है. ताकि सच का पता चल सके.
ओम पुरी का शव उनके फ्लैट से शुक्रवार की सुबह मिला था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि ओमपुरी के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी.
इस वजह से सवाल उठ रहा है कि हार्टअटैक के दौरान इतने गहरे जख्म कैसे हो सकते हैं. इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस ने प्रोड्यूसर खालिद किदवई और ओमपुरी के ड्राइवर राम प्रमोद मिश्रा से भी पूछताछ की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
वीडियो पर क्लिक करके देखें ओम पुरी के मौत का रहस्य.