Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे: नितिन गडकरी

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की तरफ से किए गए सारे प्रयासों के बावजूद इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 4.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

Advertisement
  • January 10, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की तरफ से किए गए सारे प्रयासों के बावजूद इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 4.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
 
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी आना चाहिए हर साल लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते है.
 
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् की 17वीं बैठक में इस कड़वे सच को स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
 
गडकरी ने कहा कि  जल्दी ही बिजली से चलने वाले ऑटो रिक्शा सड़कों पर उतारेगी. इसका पहला प्रयोग नागपुर में होगा जहां पहले से ही 350 बसें बिजली से चल रही हैं.
 
 
उन्होंने कहा बिजली से चलने वाली कार और टैक्सियां भी जल्दी ही देखने को मिलेगी. सभी लोग अपने अपने ड्राईवर की आंखों की जांच डॉक्टर से कराए.
 
गडकरी ने कहा कि सरकार 15 साल से पुराने कमर्शियल वाहन को क्रश करने और नया वाहन खरीदने पर एक ट्रक को करीब 5 लाख रुपये की सब्सिडी देगी. राज्य सरकार हर जिले में दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें.

Tags

Advertisement