Advertisement

योग छोड़ मां के साथ नाश्ता करने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा योग है. वह हर रोज सुबह-सुबह योग करते हैं, लेकिन आज अपनी मां हीराबेन के लिए उन्होंने योग नहीं किया.

Advertisement
  • January 10, 2017 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा योग है. वह हर रोज सुबह-सुबह योग करते हैं, लेकिन आज अपनी मां हीराबेन के लिए उन्होंने योग नहीं किया.
 
पीएम मोदी आज सुबह योग करना छोड़कर अपनी मां से मिलने पहुंच गए. मोदी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज योग छोड़कर अपनी मां से मिलने गया. सुबह होने से पहले ही मां के साथ नाश्ता किया और बहुत ही अच्छा समय बिताया.’
 
बता दें कि पीएम मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे 8वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोमवार को यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस व्यापार में देश-विदेश की करीब 1500 इकाइयां भाग ले रही हैं.
 
 
इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे कई उद्यमियों से बात की. बता दें कि इसमें 80 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान करीब 15 लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement