भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अभय चौटाला और सुरेश कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को रद्द कर दिया है. IOA अध्यक्ष एन. रामचंद्रन ने कहा कि चौटाला और कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था.
#FLASH IOA annuls decision of Abhay Chautala & Suresh Kalmadi's appointment as life presidents
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
ये भी पढ़ें : खेल मंत्रालय की टिप्पणी के बाद बैकफुट पर IOA, कलमाड़ी-चौटाला ने ठुकराया आजीवन अध्यक्ष पद