अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
गुजरात के गांधीनगर में
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोमवार को यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस व्यापार में देश-विदेश की करीब 1500 इकाइयां भाग ले रही हैं.
इससे पहले
पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे कई उद्यमियों से बात की. बता दें कि इसमें 80 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान करीब 15 लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने सोमवार को गांधीनगर की GIFT सिटी में देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया. इस एक्सचेंज का रिस्पॉन्स टाइम 4 माइक्रो सेकेंड है, जो 24 घंटे में 22 घंटे काम करेगा.
उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के पहले इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन करके उन्हें बेहद खुशी मिली. उन्होंने कहा कि आज भारत आईटी और फाइनेंस के मामले में सबसे आगे चल रहा है. एक्सचेंज के उद्घाटन के बाद उन्होंने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर भूमि पूजन भी किया.
बता दें कि पीएम मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे 8वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन से 25 लाख से ज्यादा के निवेश होने की संभावना है. इस समिट में
अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया सहित 12 देशों के पार्टनर हिस्सा ले रहे हैं.