नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
सौरभ गांगुली को जान मारने की धमकी मिली है. उन्हें एक पत्र के जरिए ये धमकी दी गई है. उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल न होने की धमकी मिली है.
इस धमकी भरे पत्र में सौरभ गांगुली को मिदनापुर की एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई है. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी.
पुलिस को की शिकायत
गांगुली ने बताया कि उन्हें एक बेनामी पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. ये पत्र उन्हें सात जनवरी को मिला था. उन्होंने इस बारे में पुलिस और आयोजकों को सूचना दे दी है.
सौरभ ने कार्यक्रम में जाने के बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह ‘लाइव शो’ कार्यक्रम में है और आपको पता चल जाएगा की मैं वहां जाऊंगा या नहीं.’ बता दें कि गांगुली 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में स्थित विद्यासागर यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शरीक होने वाले हैं.