नई दिल्ली : जब वो कदम बढ़ाते हैं तो धरती कांप उठती है. जब वो मिशन पर निकलते हैं, तो दुश्मन के लिए मौत बन जाते हैं और जब वो हथियार उठाते हैं तो मुश्किल से मुश्किल टार्गेट भी तबाह हो जाते हैं.
ये है एक ऐसा खतरनाक ऑपरेशन, जिसे देखकर सरहद के उस पार भी सन्नाटा छा गया है. पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर यानी दुनिया के सबसे तेज-तर्रार और ताकतवर
कमांडोज का गढ़.
बेंगलुरु का ये मिलिट्री सेंटर अपनी आन-बान और शान के लिए जाना जाता है.
यहां से ट्रेनिंग लेकर जब हमारे पैरा कमांडो बाहर आते हैं तो दुश्मन के लिए सबसे बड़ा खौफ बन जाते हैं. यहां की खतरनाक और बेहद मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरकर ही स्पेशल फोर्सेस के कमांडो फौलाद बनते हैं.
लेकिन, फौलाद में ढलने के लिए इन जवानों को ऐसी ट्रेनिंग करनी पड़ती है जिसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. इन स्पेशल फोर्सेज की हैरतंगेज स्पेशल ट्रेनिंग देखने के लिए
इंडिया न्यूज का खास शो.
वीडियो में देखें पूरा शो.