सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फॉलो करती है BJP!
बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि यह व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है. इसमें संगठन का महत्व व्यक्ति से कहीं ज्यादा है. लेकिन, बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखकर इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है.
January 9, 2017 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि यह व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है. इसमें संगठन का महत्व व्यक्ति से कहीं ज्यादा है. लेकिन, बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखकर इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है.
दरअसल, बीजेपी अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ दो लोगों को फॉलो करती है. ये दो लोग कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हैं. एक सामान्य व्यक्ति भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कई लोगों को फॉलो करता है लेकिन बीजेपी जैसे बड़े संगठन में केवल दो लोगों को फॉलो करना हैरान करता है.
वहीं, ट्विटर पर बीजेपी के कई बड़े नेेता काफी सक्रिय भी रहते हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तो ट्विटर के जरिए लोगों की मदद तक करते रहे हैं. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी भी ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. ऐसे में बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर केवल दो नेताओं को फॉलो करना आश्चर्य की बात है.