फरीदाबाद नगर निगम में जीत पर बोली BJP, मोदी के नोटबंदी के पीछे एकजुट है देश

नोटबंदी से देश को कितना फायदा या नुकसान होने वाला है ये तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है, लेकिन लगता है कि बीजेपी नोटबंदी के फैसले को अपनी हर छोटी-बड़ी जीत के साथ भुनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
फरीदाबाद नगर निगम में जीत पर बोली BJP, मोदी के नोटबंदी के पीछे एकजुट है देश

Admin

  • January 9, 2017 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी से देश को कितना फायदा या नुकसान होने वाला है ये तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है, लेकिन लगता है कि बीजेपी नोटबंदी के फैसले को अपनी हर छोटी-बड़ी जीत के साथ भुनाने की कोशिश कर रही है.
 
ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है जहां, बीजेपी को फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव में बड़ी जीत मिली है. यहां निगम की 40 सीटों में से बीजेपी को 30 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर पार्टी की जीत का एलान करते हुए लिखा है कि, भारत की जनता नोटबंदी के फैसले में पीएम मोदी के साथ खड़ी है.
 
हालांकि अबतक यही माना जाता रहा है कि विधानसभा और नगर  निगम के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि लोकसभा चुनावों में राष्ट्र और राष्ट्रहित के मुद्दों पर वोट पड़ते हैं. लेकिन बीजेपी ने निगम चुनावों में मिली जीत को नोटबंदी के फैसले के समर्थन से जोड़ा है.
 
 
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जिस तरह बीजेपी ने नगर निगम की जीत का सेहरा नोटबंदी को दिया, उसी तरह किसी चुनाव में मिली हार के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार मानेगी?

Tags

Advertisement