नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने कहा है कि
नोटबंदी के बावजूद ज्यादातर राज्यों का
वैट कलेक्शन बढ़ा है. जेटली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण कैश की कमी के बावजूद भी सरकार के
टैक्स कलेक्शन में इजाफा हुआ है. जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद से टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई, अप्रैल से दिसंबर के बीच प्रत्यक्ष कर में 12.01% और अप्रत्यक्ष कर में 25% का इजाफा हुआ.
जेटली ने कहा कि अप्रैल से दिसंबर 2016 के बीच अप्रत्यक्ष करों में 25 % की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं प्रत्यक्ष कर में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिसंबर 2015 के मुकाबले दिसंबर 2016 में 31.6 प्रतिशत बढ़ा है, तो वहीं अप्रैल-दिसंबर के बीच सर्विस टैक्स कलेक्शन में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
बता दें कि 8 नवंबर को कालेधन पर रोक लगाने के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और हजार के नोटों पर बैन लगा दिया था, जिसके कारण लोगों को कैश की काफी समस्या हुई और अभी भी कैश की किल्लत से लोग परेशान हैं.