नोटबंदी के विरोधी, कालेधन के राजनीतिक पुजारी : PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा नोटंबदी के लेकर सरकार का विरोध कर रहे लोगों को काले धन का पुजारी तक बता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जो नोटबंदी का विरोध कर रहे है वो कालेधन के राजनीतिक पुजारी हैं.

Advertisement
नोटबंदी के विरोधी, कालेधन के राजनीतिक पुजारी : PM Modi

Admin

  • January 9, 2017 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा नोटंबदी के लेकर सरकार का विरोध कर रहे लोगों को काले धन का पुजारी तक बता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जो नोटबंदी का विरोध कर रहे है वो कालेधन के राजनीतिक पुजारी हैं. ये बातें पीएम मोदी ने 14 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
 
 
14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा और सुना होगा कि हमने काले धन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदमों का समर्थन करने के लिए मोदी ने भारतीय मूल के लोगों का शुक्रिया अदा किया. 
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग कालेधन के राजनीतिक पुजारी हैं जो इसके खिलाफ हमारे कदम को जनविरोधी बताते हुए जनता को गुमराह कर रहे हैं.  भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ सरकार के कदमों का समर्थन करने के लिए भारतीय मूल के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने कहा कि बहुत दुखद है कि कुछ कालेधन समर्थक भ्रष्टाचार के कदमों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

Tags

Advertisement