पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने टाला फैसला, इस दिन तक जारी रहेगा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने टाला फैसला, इस दिन तक जारी रहेगा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लेने वाला फैसला टाल दिया है. अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 13 जनवरी तक पेमेंट जारी रहेगा. इससे पहले रविवार की शाम पेट्रोल पंप एसोसिशन ने कहा था कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लिए जाएंगे.
January 9, 2017 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लेने वाला फैसला टाल दिया है. अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 13 जनवरी तक पेमेंट जारी रहेगा. इससे पहले रविवार की शाम पेट्रोल पंप एसोसिशन ने कहा था कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लिए जाएंगे.
नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहीम को रविवार को बड़ा झटका देते हुए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला किया था कि 9 जनवरी की मध्य-रात्रि से पेट्रोल पंप डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं स्वीकार करेंगे.
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया था कि बैंकों के तरफ से निर्देश दिए गए थे कि 9 जनवरी से क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर 1 फीसदी और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 0.25 फीसदी से 1 फीसदी तक टैक्स वसूला जाएगा. इसलिए यह फैसला लिया गया.
बता दें कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद से ही सरकार की कोशिश है कि देश की जनता को कैशलेस हो. पिछले महीने ही कार्ड से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी पर 0.75% छूट देने की घोषणा की थी.