Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहां वे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे कई अन्य परिजानाओं को भी शुरू करेंगे.

Advertisement
  • January 9, 2017 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहां वे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे कई अन्य परिजानाओं को भी शुरू करेंगे.
 
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की शुरूआत 10 जनवरी से गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगी, जो 14 जनवरी तक चलेगा. सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी सोमवार को 4 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भूमि पूजन भी करेंगे.
 
 
गुजरात सरकार से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास के बाद परियोजना को शुरू कर दिया जाएगा. 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांधीनगर स्टेशन के ऊपर फाइव स्टार होटल भी बनेगा जिसमें अगले साल वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 9वें संस्करण में शामिल होने वाले प्रतिनिधि ठहरेंगे.
 
 
सम्मेलन में शरीक होने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर के गिफ्ट सिटी जाएंगे जहां वे देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इसे स्थापित कर रही है. इसके बाद वे साइंस सिटी जाएंगे जहां वे नोबेल प्राइज सीरिज प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

Tags

Advertisement