जम्मू : जम्मू-कश्मीर के
अखनूर में सोमवार सुबह जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर
आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 जीआरईएफ जवान शहीद हो गए. खुफिया सूत्रों के अनुसार ठंड में गिरती बर्फ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी आतंकी
सीमा पार से घुसपैठ के फिराक में हैं. आशंका जताई जा रही है कि इसी नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए जीआरईएफ कैंप पर हमला किया गया है.
सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की छानबीन शुरु कर दी है. चश्मदीदों के अनुसार एलओसी के पास बटाल गांव में रुक-रुककर फायरिंग की आवाज आ रही है. गांववालों ने भी आतंकियों के एक ग्रुप को देखे जाने का दावा किया है.
अखनूर में जीआरईएफ कैंप पर इस आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले साल सितंबर और नवंबर में भी पाकिस्तानी आतंकियों ने सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंपों को निशाना बनाया था. सितंबर 2016 में
उड़ी में सेना मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. जबकि नगरोटा में सेना की यूनिट पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हुए थे.