Advertisement

POK में हिंदुस्तान की सर्जिकल स्टाइक का सीक्रेट

एक ऐसा हमला जिसने पाकिस्तान को हिला कर रख दियाहै. ऐसी कमांडो कार्रवाई जिसने सरहद पार कोहराम मचा दिया. एक ऐसा आक्रमण जिसने पाकिस्तान के पालतू आतंकियों को तहस नहस कर दिया.

Advertisement
  • January 8, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक ऐसा हमला जिसने पाकिस्तान को हिला कर रख दियाहै. ऐसी कमांडो कार्रवाई जिसने सरहद पार कोहराम मचा दिया. एक ऐसा आक्रमण जिसने पाकिस्तान के पालतू आतंकियों को तहस नहस कर दिया.
 
आज आप पहली बार देखेंगे कि कैसे पीओके में हिंदुस्तान की सर्जिकल स्टाइक का सीक्रेट. आज हम आपके सामने उस हमले की तैयारी की वो तस्वीरें ऱखने जा रहे हैं.जो हिंदुस्तान के हौसले और पाकिस्तान की पराजय का सबसे बड़ा सबूत हैं.
 
कुछ इसी तरह हिंदुस्तान के स्पेशल कमांडोज की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर उसके कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. दुश्मन के गढ़ में घुसने के बाद हमारे जांबाज सैनिकों ने पहले तो पूरे इलाके की घेराबंदी की और फिर आतंकियों पर हमला बोल दिया.
 
कैसे पूरा हुआ वो बेहद खतरनाक ऑपरेशन
जिस तरह आपने इन तस्वीरों में देखा कुछ इसी तरह हमारे स्पेशल फोर्सेस के कमांडोज ने पीओके में घुसकर चालीस से भी ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था. लेकिन इस मिशन में कदम कदम पर खतरा था. पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों ने हिंदुस्तान के हौसले को रोकने की पूरी तैयारी कर रखी थी.
 
पीओके में ही नहीं म्यांमार में भी स्पेशल फोर्सेस के कमांडोज ने इसी तरह घुसकर आतंकियों के खिलाफ कॉम्बैट ऑपरेशन चलाया था. खतरा वहां भी जबर्दस्त था पर इसके लिए हमारे जांबाज कमांडोज को बेहद खास तरह की ट्रेनिंग दी गई थी.आप खुद देखिए, खतरों के ये खिलाड़ी मिशन पर जाने से पहले कैसी ट्रेनिंग लेते हैं.
 

 

Tags

Advertisement