पीएम की डिग्री से जुड़ी आरटीआई खारिज करना पड़ा महंगा, लगा 25000 का जुर्माना
पीएम की डिग्री से जुड़ी आरटीआई खारिज करना पड़ा महंगा, लगा 25000 का जुर्माना
पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी आरटीआई खारिज करना दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अफसर को महंगा पड़ गया. केंद्रीय सूचना आयोग ने इस अफसर पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया हैं
January 8, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी आरटीआई खारिज करना दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अफसर को महंगा पड़ गया. केंद्रीय सूचना आयोग ने इस अफसर पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया हैं
आयोग ने दिल्ली के एक वकील मोहम्मद इरशाद की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. दरअसल डीयू के सुचना अधिकारी ने ये कहकर मोहम्मद इरशाद की तरफ से दायर आरटीआई को ख़ारिज कर दिया था कि प्रार्थी की तरफ से भेजा गया पोस्टल आर्डर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पक्ष में चिन्हित नहीं था.
डीयू की जनसूचना अधिकारी मीनाक्षी सहाय का कहना है कि आरटीआई आवेदन को अस्वीकार करने में कोई दुभार्वना नहीं थी और उन्होंने सिर्फ विश्वविद्यालय की नीतियों का पालन किया.
आयोग ने उनकी तरफ से दी गई इस दलील को ख़ारिज करते हुए उनकी सैलरी से 25000 रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूलने के निर्देश दिए है. आयोग ने इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से की गई करवाई की कठोर शब्दों में निंदा की.