Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बर्फ के लिए पहाड़ों पर जाने की जरूरत नहीं, हिंदुस्तान का शहर-शहर बना ‘बर्फिस्तान’

बर्फ के लिए पहाड़ों पर जाने की जरूरत नहीं, हिंदुस्तान का शहर-शहर बना ‘बर्फिस्तान’

इस बार की सर्दियां और सालों के मुकाबले देर से आई हैं. लेकिन दस्तक देने के साथ ही सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है. पहाड़ों पर बर्फ की नॉनस्टॉप बारिश हो रही है और दिल्ली-यूपी जैसे मैदानी इलाकों में पूरे दिन इसकी कंपकंपी महसूस हो रही है.

Advertisement
  • January 8, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इस बार की सर्दियां और सालों के मुकाबले देर से आई हैं. लेकिन दस्तक देने के साथ ही सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है. पहाड़ों पर बर्फ की नॉनस्टॉप बारिश हो रही है और दिल्ली-यूपी जैसे मैदानी इलाकों में पूरे दिन इसकी कंपकंपी महसूस हो रही है.
 
शिमला में तो इतनी बर्फ गिरी है कि पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. पहली नजर में इन तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि ये स्विटजरलैंड या फिर ऐसे ही किसी दूसरे ठंडे देश की तस्वीरें हैं. हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में लवली मौसम कुछ ऐसा मेहरबान हुआ है कि शहर के शहर बर्फिस्तान बन गए हैं.
 
शिमला में बर्फबारी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां एक ही दिन में तीन फीट तक बर्फ जम गई. शिमला के अलावा हिमाचल के सोलन और किन्नौर में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. सोलन में बर्फबारी ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बर्फबारी के इस बेहतरीन नजारे की वजह से शिमला घूमने आए सैलानियों के पैसे वसूल हो गए. सैलानी खुशी के सड़कों पर झूम रहे हैं.
 
हालांकि बर्फबारी की वजह से अब लोगों की आफत भी शुरु हो गई है. शिमला में भारी बर्फबारी के बीच एक पेड़ इस कार पर आ गिरा. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. शिमला के अलावा कुफरी, फागू और नारकंडा में भी पेड़ और बिजली के खंबे गिरे हैं.जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. बर्फबारी की वजह से हिमाचल में अलग अलग रूटों पर 700 बसें फंसी हैं.
 
शिमला से 13 किलोमीटर दूर शोगली में ट्रैफिक पूरी तरह थम गया है. भारी बर्फबारी की वजह से शिमला-कालका रेल को भी बंद कर दिया गया. 20 साल बाद हुई रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. व्हाइट अटैक की वजह से बिजली,पानी और मोबाइल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है.
 
दूध और सब्जी जैसे जरूरी सामान शिमला नहीं पहुंच पा रहे हैं.सैलानियों की सबसे पहली पसंद कुल्लू और मनाली में भी सीजन की सबसे जबरदस्त बर्फबारी हुई है. यहां बर्फ पिघलने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां फिसलने लगी हैं. फिसलन की वजह से कुल्लू-मनाली रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
 
कश्मीर घाटी में बीते चार दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से घाटी का कई इलाका देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से कट गया है. घाटी के कई इलाकों में पारे ने ऐसा गोता लगाया है कि तापमान शून्य से 8 डिग्री से नीचे जा चुका है. गुलमर्ग में सबसे कम माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. श्रीनगर का टेम्परेचर भी जीरो डिग्री के आसपास पहुंच गया है. बर्फबारी को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन 28 दिन का राशन और पेट्रोल-डीजल जैसी जरूरी चीजें स्टॉक कर ली हैं.
 

Tags

Advertisement