‘रामगोपाल को अधिवेशन बुलाने का हक नहीं, मैं हूं समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष’

जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव के दिन नजीक आ रहे हैं दूसरी तरफ यादव फैमिली का झगड़े में नया मोड़ आ रहा है. समाजवादी पार्टी में रोज रोज के झगड़े में रविवार को मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीं हैं और शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष हैं.

Advertisement
‘रामगोपाल को अधिवेशन बुलाने का हक नहीं, मैं हूं समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष’

Admin

  • January 8, 2017 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव के दिन नजीक आ रहे हैं दूसरी तरफ यादव फैमिली का झगड़े में नया मोड़ आ रहा है. समाजवादी पार्टी में रोज रोज के झगड़े में रविवार को मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीं हैं और शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष हैं.
 
 
मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लिखित बयान पढ़ा और पत्रकारों के सीधे सवालों के जवाब नहीं दिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में एक बात साफ है कि वो खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, शिवपाल यादव प्रदेश के अध्यक्ष हैं और अखिलेश यादव प्रदेश के सीएम हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव का बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन फर्जी है. इसलिए उस अधिवेशन में लिए गए सारे फैसले फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव को पार्टी का अधिवेशन बुलाने का हक नहीं है क्योंकि वो पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जा चुके हैं.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement