नई दिल्ली : आपने उन मां बाप के बारे में सुना होगा जो अपने बच्चों को दिन रात पढ़ा लिखाकर डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर बनाना चाहते हैं. आपने उन मां बाप के बारे में भी सुना होगा जिनको बच्चों से 95 परसेंट नंबरों से कम कुछ भी मंजूर नहीं होता.
आपने ऐसे मां बाप के बारे में भी सुना होगा जो पैसे कमाने के लिए बच्चों पर ध्यान तक नहीं देते. अगर आपको इन बच्चों की हालात पर दया आती है तो आज हम आपको ऐसे मां बाप से मिलवाने जा रहे हैं जिनकी हरकतें देखकर आपको बच्चों से ज्यादा मां बाप पर गुस्सा आएगा.
इस शो में ये दिखाएंगे कि आपको ये बापू क्यों बच्चों के लिए हानिकारक हैं. अगर आपको ये बताया जाए कि इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां पर बच्चे पैदा होने से भी डरते होंगे. जहां पर पैदा होने का मतलब है कि बच्चों का जीवन नर्क से भी बदतर हो जाना.
जहां बच्चा पैदा होने के बाद पहले मां नहीं बोलता बल्कि गोल्ड बोलता है. आइये देखते हैं वो कौन सी जगह है जहां पैदा होना किसी भी बच्चे के लिए अभिशाप से कम नहीं .