प्रवासी भारतीयों के लिए स्किल डेवलपमेंट और प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च करेगी मोदी सरकार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐसा पर्व है जिसमें मेजबान भी आप हैं और मेहमान भी.

Advertisement
प्रवासी भारतीयों के लिए स्किल डेवलपमेंट और प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च करेगी मोदी सरकार

Admin

  • January 8, 2017 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐसा पर्व है जिसमें मेजबान भी आप हैं और मेहमान भी.
 
 
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें अपनों से मिलने का अवसर मिलता है. यह अपनों से मिलना अपने लिए नहीं सबके लिए होता है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को बेहतर मौके दिलाने के लिए प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च की जाएगी
 
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों का एकजुट होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा 30 मिलियन भारतीय मूल के लोग विदेशों में रहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों केवल अपनी संख्या के लिए ही नहीं जाने जाते, बल्कि उनका समाज और उस देश के लिए जो योगदान है, उसके लिए पहचाने जाते हैं. पीएम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय सालाना देश की अर्थव्यवस्था में 69 बिलियन डॉलर के निवेश का महत्वपूर्ण योगदान करते हैं.
 
 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय कई क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं. ऐसे 30 से ज्यादा प्रवासी भारतीय संस्थाओं को कल राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. इससे पहले बेंगलुरु में चल रहे 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, बीजेपी नेता अनंत कुमार, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आदि मंच पर मौजूद थे.

Tags

Advertisement