Advertisement

मोदी से मिलने पर मारिया की सफाई से फड़नवीस मुतमईन

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र  फड़नवीस को पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से लंदन की मुलाकात की बाद मारिया की सफाई से संतुष्ट हैं. फड़नवीस ने ट्वीट किया, प्रथमदृष्ट्या पुलिस आयुक्त मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओँ पर व्याख्या की जरुरत है. Prima facie […]

Advertisement
  • June 25, 2015 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र  फड़नवीस को पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से लंदन की मुलाकात की बाद मारिया की सफाई से संतुष्ट हैं. फड़नवीस ने ट्वीट किया, प्रथमदृष्ट्या पुलिस आयुक्त मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओँ पर व्याख्या की जरुरत है.

मारिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र  फड़नवीस द्वारा मांगी गई जानकारी  अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के. पी. बख्शी को सौंप दी है. माना जा रहा गुरुवार की शाम तक फडणवीस मारिया की दी गई सफाई पर अंतिम राय बना सकते हैं. इससे पहले खबर आई थी कि माारिया ने लंदन में ललित मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद  सवाल उठने शुरु हो गए थे.

क्या कहा था मारिया ने अपनी सफाई में?

हालांकि मारिया ने सफाई देते हुए कहा था कि जान पर खतरे की शिकायत को लेकर वह ललित मोदी से मिले थे मारिया के अनुसार मोदी के वकील ने उनसे संपर्क किया था और कहा था कि मोदी को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने मारिया से मुलाकात की थी.

 

Tags

Advertisement