Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चार बीवी और 40 बच्चे वाले बयान पर घिरे साक्षी महाराज, FIR हुई दर्ज

चार बीवी और 40 बच्चे वाले बयान पर घिरे साक्षी महाराज, FIR हुई दर्ज

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की तरफ से दिए गए चार बीवी और चालीस बच्चे वाले बयान पर मेरठ में केस दर्ज हो गया.

Advertisement
  • January 7, 2017 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की तरफ से दिए गए चार बीवी और चालीस बच्चे वाले बयान पर मेरठ में केस दर्ज हो गया.
 
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जनसंख्या वृद्धि पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जनसंख्या में बढ़ोतरी हिंदुओं की वजह से नहीं हो रही है.
 
 
यह उस समुदाय की वजह से हो रही है, जिसमें चार पत्नियां रखना और 40 बच्चे पैदा कर सकते हैं. अब इस मामले में उन पर मेरठ में आईपीसी की धारा 298 और अन्य के तहत एफआईआर दर की गई है.
 
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी और मार्च में चुनाव होने है और इस समय पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग ने भी उनके इस विवादास्पद बयान को लेकर मेरठ जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
 
 
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि कोई भी व्यक्ति धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता. वह मेरठ में एक मंदिर का उद्घाटन करने आए थे.

Tags

Advertisement