भोपाल. एक तरफ जहां राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ियों में अंडा परोसे जाने के पक्ष में नहीं हैं वहीं उनकी सरकार की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदेले ने यह कहकर विवाद को हवा दी है कि जिसे अँडा मछली खाना होगा वह खाएगा. उन्होंने कहा कि. ‘अंडा-मछली खाना है वह खाएगा. जिसे दूध-खीर खाना […]
भोपाल. एक तरफ जहां राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ियों में अंडा परोसे जाने के पक्ष में नहीं हैं वहीं उनकी सरकार की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदेले ने यह कहकर विवाद को हवा दी है कि जिसे अँडा मछली खाना होगा वह खाएगा.
उन्होंने कहा कि. ‘अंडा-मछली खाना है वह खाएगा. जिसे दूध-खीर खाना हो वह उसे खाए, किसने मना किया है.’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि आंगनबाड़ियों में अंडा नहीं परोसा जाएगा. शिवराज ने आंगनबाड़ियों में अंडा की जगह दूध देने की वकालत की थी. हालांकि मंत्री ने कहा है कि आंगनबाड़ियों में अंडा परोसे जाने का फैसला तो सरकार को ही लेना है.