लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया
मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 100 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी के विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठक बुलाई, जिसमें इन नामों का ऐलान किया गया. इस दौरान मायावती ने
बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
लखनऊ में बसपा के द्वारा बुलाई गई विधायकों और उम्मीदवारों की बैठक में मायावती ने कहा कि बीजेपी राज्य में चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह करने के हथकंड़े आजमा रही है. इसलिए सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को बीजेपी की गुमराह करने वाली नीतियों से जनता को अवगत कराएं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीसपी हमेशा से एक अनुशासित पार्टी के रुप में जानी जाती है. हमें इस चुनाव में भी अनुशासित होकर चुनाव लड़ना है
बता दें कि इस तीसरी लिस्ट के साथ ही अब तक 300 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. आज जारी की गई तीसरी लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22
दलित उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ मायावती के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 300 पहुंच गई है. जिसमें कुल 86 उम्मीदवार मुस्लिम है, जबकि 66 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.