Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शुरु, रविवार को शिरकत करेंगे पीएम मोदी

3 दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शुरु, रविवार को शिरकत करेंगे पीएम मोदी

बेंगलुरु : आज से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शुरु हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं सम्मेलन के तीसरे दिन समापन सत्र को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संबोधित करेंगे. सूरीनाम के उपराष्‍ट्रपति मिशेल अश्विन अदीन, युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. कर्नाटक के […]

Advertisement
  • January 7, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : आज से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शुरु हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं सम्मेलन के तीसरे दिन समापन सत्र को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संबोधित करेंगे. सूरीनाम के उपराष्‍ट्रपति मिशेल अश्विन अदीन, युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और विदेश राज्‍य मंत्री जनरल वी के सिंह भी सत्र को संबोधित करेंगे. इस सत्र की अध्‍यक्षता खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल करेंगे.
 
 
सम्मेलन में 4,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. युवा पीबीडी में 36 साल के सूरीनाम के उप-राष्ट्रपति माइकन अश्विन सत्येन्द्र आधिन विशेष अतिथि होंगे. प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मकसद नवप्रवर्तन, स्टार्ट-अप, पर्यटन और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 3.12 करोड़ प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के जुड़ाव को फिर से परिभाषित करना है. आयोजकों का कहना है कि पीबीडी 2017 के लिए कुल मिलाकर 6346 पंजीकरण हुए हैं. विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय का यह अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन है.
 
सम्मेलन के कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन यानि 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसी दिन एक विशेष सत्र में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. वहीं तीसरे और अंतिम दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगे. इस आयोजन के दौरान 240 से अधिक कलाकार भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों को दिखाने वाले कार्यक्रम पेश करेंगे.
 

Tags

Advertisement