नई दिल्ली. हर पांच साल में देश के ज्यादातर माननीयों की संपत्ति में दो-चार सौ फीसदी का इजाफा होता है, फिर भी वो कैंटीन में 600 से 900 फीसदी की सब्सिडी खाते हैं. ऐसे में क्या सांसदों और विधायकों को सब्सिडी वाले पकवान परोसने की जरूरत है?
एक आरटीआई कानून के तहत मिली सूची से खुलासा होता है कि भत्तों के साथ 1.4 लाख रुपए से ज्यादा की आमदनी वाले सांसदों के लिए चिप्स 25 रुपए में, मटन कटलेट 18 रुपए में, सब्जियां पांच रुपए में, मटन करी 20 रुपए में और मसाला डोसा छह रुपए में उपलब्ध हैं. इनकी कीमतों में 65 प्रतिशत, 83 प्रतिशत, 67 प्रतिशत और 75 प्रतिशत की सब्सिडी है.
माननीयों का मेन्यू कार्ड
आइटम रेट लागत सब्सिडी प्रतिशत
सूप 8 19.41 11.41 143
ब्रेड-बटर 5 10.61 5.61 112
फिश फ्राई 25 68.74 43.74 175
मटन कटलेट 18 52.12 34.12 190
उबली सब्जियां 5 31.73 26.73 535
मटन करी 20 61.36 40.36 202
चिकन करी 29 45.05 16.05 55
चिकन रोस्ट 41 67.49 26.49 65
चावल 4 14.65 10.65 266
चपाती 1 0.77 00 मुनाफा
दाल फ्राई 2 6.59 4.59 229
फ्रूट क्रीम सलाद 14 25.93 11.93 85
मसाला डोसा 6 23.26 17.26 288
वेज थाली 18 53.90 35.90 199
शामी कबाब 14 46.78 32.78 234
रूमाली रोटी 1 2.51 1.51 151
पूरी-सब्जी 2 18.27 16.27 813
दही 3 8.17 5.17 172
नॉनवेज थाली 33 99.05 66.05 200
खीर 8 27.89 19.89 249
चिकन बिरयानी 51 74.04 23.04 45
मटन बिरयानी 41 88.13 47.13 115
द. भारतीय थाली 18 72.70 54.70 304
फिश करी 20 67.90 47.90 239
(20 दिसंबर 2010 से लागू संसद कैंटीन की रेट लिस्ट)
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…