Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली पहुंचे पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा, गोवा में अपने 200 साल पुराने पैतृक घर भी जाएंगे

दिल्ली पहुंचे पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा, गोवा में अपने 200 साल पुराने पैतृक घर भी जाएंगे

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा आज अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह आज पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.7 से 13 जनवरी तक अपनी भारत यात्रा के दौरान वो बेंगलुरु, अहमदाबाद औऱ गोवा जाएंगें और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Advertisement
  • January 7, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा आज अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह आज पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
 
7 से 13 जनवरी तक अपनी भारत यात्रा के दौरान वो बेंगलुरु, अहमदाबाद औऱ गोवा जाएंगें और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
 
एंटोनियो कोस्टा 11 से 12 जनवरी तक की अपनी गोवा यात्रा के दौरान मड़गांव शहर में 200 साल पुराने अपने पैतृक घर में अपने परिवारों के साथ कुछ समय बिताएंगे.
 
आपको बता दें कि कोस्टा की मां पुर्तगाली पत्रकार थीं, जबकि पिता गोवा के जाने-माने लेखक थे. उनके रिश्तेदार अब भी वहां मडगांव में रहते हैं.
 
इसके अलावा कोस्टा बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि भी होंगे. विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के उपराष्ट्रपति माइकल अश्विन अधिन होंगे. यह सम्मेलन 7 से 9 जनवरी तक चलेगा.
 
 
एंटोनियो का आज का कार्यक्रम-
 
· सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में एंटोनियो कोस्टा का औपचारिक स्वागत किया जाएगा.
 
· वह सुबह 10.30 बजे राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
 
· शाम 4.30 बजे 6, मौलाना आजाद रोड़ में उनकी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मुलाकात होगी.
 
· शाम 5.15 बजे एंटोनियो और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच राष्ट्रपति भवन में मुलाकात होगी.
 
· एंटोनियो और पीएम मोदी के बीच मुलाकात शाम 6 बजे हैदराबाद हाउस में होगी.
 
· शाम 6.45 बजे दोनों देशों के बीच हुए समझौतो का आदान प्रदान होगा और प्रेस स्टेटमेंट होगा.
 
· रात 10.15 बजे एंटोनियो बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

Tags

Advertisement