Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से 44वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज, जानिए इस बार क्या है खास

आज से 44वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज, जानिए इस बार क्या है खास

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में 44 वां विश्व पुस्तक मेला आज से शुरु हो रहा है. ये पुस्तक मेला 7 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. इस बार पुस्तक मेले की थीम ‘मानुषी’ है. जिसमें महिलाओं द्वारा तथा महिलाओं के ऊपर लिखने वालों पर ध्यान दिया जाएगा. बता दें कि नेशनल बुक […]

Advertisement
  • January 7, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में 44 वां विश्व पुस्तक मेला आज से शुरु हो रहा है. ये पुस्तक मेला 7 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. इस बार पुस्तक मेले की थीम ‘मानुषी’ है. जिसमें महिलाओं द्वारा तथा महिलाओं के ऊपर लिखने वालों पर ध्यान दिया जाएगा. बता दें कि नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सहयोग से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है.
 
 
मेले का उद्घाटन आज मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे करेंगे. जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर 10 जनवरी को थीम पवेलियन का उद्घाटन करेंगे. मेले में इस बार महिला लेखन और महिला केन्द्रित लेखन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस मौके पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित ओडिया लेखिका डॉ प्रतिभा राय तथा भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत टोमाश कोजलौस्की भी मौजूद रहेंगे. 
 
 
किताबों के मेले में विदेशी भागीदार के रूप में 20 देश शामिल हो रहे हैं, जिसमें चीन, श्रीलंका, जापान, रूस, स्पेन की किताबें भी उपलब्ध होंगी. कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए टिकट से लेकर प्रकाशक के स्टॉल तक पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी. बुक फेयर का टिकट वयस्क के लिए 30 रूपये और 12 साल से छोटे बच्चों के लिए 20 रूपये रखा गया है. स्कूली बच्चों के लिए ये फेयर पूरी तरह फ्री है. फेयर 15 जनवरी तक चलेगा.

Tags

Advertisement