Advertisement

ठंड और बारिश के कारण 70 ट्रेन लेट, 16 का बदला समय

पूरे देश में ठंड का कहर जारी है. शनिवार की सुबह दिल्ली, चंडीगढ़ सहित देश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई, जिस कारण दिल्ली आने वाली 70 ट्रेन लेट हैं, 16 का समय बदला है और 7 ट्रेन को रद्द किया गया है.

Advertisement
  • January 7, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पूरे देश में ठंड का कहर जारी है. शनिवार की सुबह दिल्ली, चंडीगढ़ सहित देश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई, जिस कारण दिल्ली आने वाली 70 ट्रेन लेट हैं, 16 का समय बदला है और 7 ट्रेन को रद्द किया गया है.
 
शनिवार की सुबह 7 बजे तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो बादलों के कारण अंधेरा छाया हुआ था. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाके ठंड की चपेट में हैं.
 
 
साथ ही देश के कई हिस्सों में कोहरे का भी बरकरार है, जिसके कारण ट्रेन के ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. सुरक्षा के देखते हुए 70 ट्रेन लेट हुई हैं. साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरने वाली 2 फ्लाइट लेट हैं, 1 को रद्द किया गया है और 4 घरेलू विमानें भी देरी से उड़ान भरेंगी.
 
 
ठंड के साथ बेमौसम बारिश से यात्रा करने और कामकाजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ रही है.

Tags

Advertisement