आत्मरक्षा के लिए मेट्रो में चाकू, लाइटर और माचिस ले जा सकेंगी महिलाएं
आत्मरक्षा के लिए मेट्रो में चाकू, लाइटर और माचिस ले जा सकेंगी महिलाएं
महिलाओं के साथ अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को सेल्फ-डिफेंस के लिए हथियार ले जाने की इजाजत दी गई है. इसके तहत अब महिलाएं मेट्रो में चाकू, लाइटर और माचिस ले जा सकेंगी.
January 6, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : महिलाओं के साथ अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को सेल्फ-डिफेंस के लिए हथियार ले जाने की इजाजत दी गई है. इसके तहत अब महिलाएं मेट्रो में चाकू, लाइटर और माचिस ले जा सकेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार महिलाएं चार इंच लंबा चाकू ले जा सकती हैं. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों को यह अधिकार दिया गया है कि अगर उन्हें सुरक्षा को लेकर कोई आशंका होती है, तो वे यात्री को रोक सकते हैं.
लाइटर और माचिस पर पंबादी को लेकर एक सीआईएसएफ अधिकारी का कहना है कि शास्त्री नगर डिपो पर इन चीजों का ढेर लगा हुआ है. यहां रोज करीब 100 लाइटर और माचिसें जब्त होती हैं.
कई लेबर्स ने भी इस संबंध में आग्रह किया था कि उनको मेट्रो में टूल्स ले जाने की इजाजत दी जाए. फिलहाल मेट्रो में टूल्स ले जाने देने से पहले पैसेंजर का नाम रजिस्टर किया जाता है.