एयरसेल 2G स्पेक्ट्रम: SC ने कहा- कोर्ट में हाजिर हों मैक्सिस के मालिक नहीं तो कैंसिल होगी डील

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2G केस में एयरसेल को स्पैक्ट्रम के जरिए कमाई पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है. कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस द्वारा 2जी स्‍पेक्‍ट्रम रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और भारती एयरटेल को बेचने पर अस्‍थाई रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी.

Advertisement
एयरसेल 2G स्पेक्ट्रम: SC ने कहा- कोर्ट में हाजिर हों मैक्सिस के मालिक नहीं तो कैंसिल होगी डील

Admin

  • January 6, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2G केस में एयरसेल को स्पैक्ट्रम के जरिए कमाई पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है. कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस द्वारा 2जी स्‍पेक्‍ट्रम रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और भारती एयरटेल को बेचने पर अस्‍थाई रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी.
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक एयरसेल की साथी मलेशिया की कंपनी मैक्सिस और उसके मालिक अनंतकृष्णनन 2G केस में अपना पक्ष नहीं रखते, तब तक कमाई की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि एयरसेल को स्पेक्ट्रम 2006 में दिया गया था और रोक लगने से उपभोक्ताओं को दिक्कत होगी. इसलिए जब तक केस की सुनवाई पूरी ना हो, इसका जिम्मा किसी ओर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को नहीं दिया जा सकता है.
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि सरकार इस आदेश को मलेशिया के अखबारों में भी छपवाए. मलेशिया की कंपनी और आरोपी कोर्ट में आकर अपना पक्ष रख सकते हैं. अगर वो नहीं आते हैं तो कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. इसके बाद कंपनी अपने नुकसान को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकती.
 
 
स्पेक्ट्रम बड़ी रकम कमाने का जरिया
कोर्ट ने कहा कि स्पेक्ट्रम बड़ी रकम कमाने का जरिया है. CJI जगदिश सिंह खेहर ने कहा कि अगर ये रकम धोखे से कमाई गई तो कमाई की इजाजत नहीं दी जा सकती, लेकिन अभी तक ये सिर्फ आरोप हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पक्ष कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं आता तो कोर्ट उस कंपनी के काम करने पर रोक लगा सकता है.
 
 
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला CPIL की अर्जी पर दिया है जिसमें कहा गया है कि एयरसेल मैक्सिस डील में सीबीआई की चार्जशीट पर स्पेशल कोर्ट मैक्सिस और आरोपियों को समन जारी कर चुका है लेकिन मलेशिया में समन नहीं दिए जा रहे हैं. इसी वजह से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं.

Tags

Advertisement