Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, नोटबंदी होगा मुख्य मुद्दा

BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, नोटबंदी होगा मुख्य मुद्दा

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू हो रही है. दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हो रही इस बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव मुख्य मुद्दा रहेंगे.

Advertisement
  • January 6, 2017 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू हो रही है. दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हो रही इस बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव मुख्य मुद्दा रहेंगे. 
 
अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
आज सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
 
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
बैठक को आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. अमित शाह भी अध्यक्षीय भाषण देंगे और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे.
 
क्या खास होगा बैठक में ?
दो दिसवीय इस बैठक में राजनीतक और आर्थिक प्रस्ताव रखे जाएंगे. आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी और कालेधन को लेकर चर्चा होगी. कालेधन पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का गुणगान किया जाएगा. नोटबंदी को लेकर हमेशा से विरोध कर रहे विपक्ष की इस बैठक में निंदा की जाएगी. 
 
कार्यकारिणी की दूसरे दिन की बैठक 7 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. आर्थिक प्रस्ताव में कृषि और किसानों को लेकर सरकार की तरफ से चलाई जा रही नीतियों के फायदे भी गिनाए जाएंगे.
 
राजनीतिक प्रस्ताव में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा होगी, इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया जाएगा और ऐतिहासिक घटना के तौर पर इसपर चर्चा होगी. पीएम मोदी के भाषण के साथ 7 जनवरी को शाम 4 बजे समापन होगा. 
 
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर चर्चा होगी. इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. आम बजट को लेकर कार्यकारिणी के सदस्यों से विचार लिए जाएंगे. इस बैठक में देश भर से करीब 350 सदस्य शामिल होंगे सभी पूर्व अध्यक्ष सभी मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे.
 

Tags

Advertisement