नई दिल्ली: भारतीय
संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता
ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के हो गए. एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद रहमान ने भारतीय संगीत के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के लिए जी तोड़ मेहनत की. आज वो भारत के सबसे नामी और विश्वसनीय संगीतकारों में से एक हैं.
2009 में रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए दो ऑस्कर सम्मान जीता था. इस साल भी रहमान को 89वें अकेडमी अवार्ड के लिए नॉमीनेशन मिला है. रहमान को ‘पेले: द बर्थ ऑफ ए लीजेंड’ के लिए ‘ऑरिजनल स्कोर’ श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
रहमान के जन्मदिन पर आइए हम आपको सुनाते हैं उनके दस सदाबहार गाने-
1- फिल्म: रोजा- 1993 में आई इस फिल्म के लिए रहमान को नेशनल अवॉर्ड मिला था-
2-
फिल्म: बॉम्बे– 1995 में आई इस फिल्म के सभी गानों ने धूम मचा दी थी
3- फिल्म: दिल से- 1998 में आई इस फिल्म के सभी गाने लोगों की जुबान पर आज भी हैं.
4- फिल्म: ताल- 1999 में आई ये फिल्म म्यूजीकल हिट थी
5- फिल्म: लगान- 2001 में आई इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी थी.
6- फिल्म: साथिया- 2002 में रीलिज हुई इस फिल्म ने भी संगीत की दुनिया में धूम मचाया था.
7- फिल्म: रंग दे बसंती- 2006 में आई इस फिल्म ने इतिहास के साथ जुड़ने का एक नया नजरिया दिया था.
8- फिल्म: गुरु- 2007 में रिलायंस के मालिक धीरुभाई अंबानी के जीवन पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
9- फिल्म: स्लमडॉग मिलिनेयर- 2009 में इसी फिल्म के लिए रहमान को दो ऑस्कर पुरस्कार मिले.
10- फिल्म: ओके जानू- 13 जनवरी 2017 को रीलिज होने वाली इस फिल्म में भी रहमान ने संगीत दिया जो अभी से ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है