बर्थडे स्पेशल: ए आर रहमान के वो गाने जो सीधे रूह में उतर जाते है
बर्थडे स्पेशल: ए आर रहमान के वो गाने जो सीधे रूह में उतर जाते है
भारतीय संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के हो गए. एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद रहमान ने भारतीय संगीत के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के लिए जी तोड़ मेहनत की.
January 5, 2017 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के हो गए. एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद रहमान ने भारतीय संगीत के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के लिए जी तोड़ मेहनत की. आज वो भारत के सबसे नामी और विश्वसनीय संगीतकारों में से एक हैं.
2009 में रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए दो ऑस्कर सम्मान जीता था. इस साल भी रहमान को 89वें अकेडमी अवार्ड के लिए नॉमीनेशन मिला है. रहमान को ‘पेले: द बर्थ ऑफ ए लीजेंड’ के लिए ‘ऑरिजनल स्कोर’ श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
रहमान के जन्मदिन पर आइए हम आपको सुनाते हैं उनके दस सदाबहार गाने-
1- फिल्म: रोजा- 1993 में आई इस फिल्म के लिए रहमान को नेशनल अवॉर्ड मिला था-
2- फिल्म: बॉम्बे– 1995 में आई इस फिल्म के सभी गानों ने धूम मचा दी थी
3- फिल्म: दिल से- 1998 में आई इस फिल्म के सभी गाने लोगों की जुबान पर आज भी हैं.