Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 31 दिसंबर की रात बेंगलुरु ही नहीं दिल्ली में भी घूम रहे थे दरिंदे, युवती को बाइक से उतारकर की छेड़खानी

31 दिसंबर की रात बेंगलुरु ही नहीं दिल्ली में भी घूम रहे थे दरिंदे, युवती को बाइक से उतारकर की छेड़खानी

देश में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं इसका उदाहरण बीते साल 31 दिसम्बर को IT हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में दिख गया. पर राजधानी दिल्ली भी इस तरह के वारदातों से अछूती नहीं है.

Advertisement
  • January 5, 2017 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं इसका उदाहरण बीते साल 31 दिसम्बर को IT हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में दिख गया. पर राजधानी दिल्ली भी इस तरह के वारदातों से अछूती नहीं है.
 
31 दिसम्बर की रात को नार्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में ऐसी ही एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मुखर्जी नगर इलाके के बत्रा सिनेमा के पास से एक लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी  हुड़दंगियों ने लड़की को बाइक से खींचने की कोशिश की.
 
जिस समय लड़की के साथ ये अश्लील हरकत हुई, तब वहां पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. लेकिन लड़की की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया, सब तमाशबीन बनकर देखते रहे. लड़की काफी देर तक हुड़दंगियों के बीच फंसी रही. पुलिस ने जब लड़की को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उनपर पथराव करना शुरु कर दिया. यही नहीं हंगामा कर रहे लड़कों ने थाने और पुलिस जिप्सी में भी तोड़फोड़ की.
 
मौके पर पुलिस के पहुंचते ही सारे सारे हुड़दंगी भाग निकले. पुलिस ने भीड़ से लड़की को निकाला और दो आरोपियों को हिरासत में लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अनिल कौशिक ने बताया बाइक पर जा रही लड़की को दो लड़कों ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की. हम जब लड़की को बचाने आए तो वो लड़के भाग गए और भीड़ ने हम पर पथराव करना शुरु कर दिया.

Tags

Advertisement