Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार की ये स्कीम लागू होने के बाद सबको मिल सकेगी फिक्स पगार

सरकार की ये स्कीम लागू होने के बाद सबको मिल सकेगी फिक्स पगार

मोदी सरकार नए साल में लोगों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना लागू कर सकती है. इसे योजना के तहत देश के हर नागरिक को हर महीने उसकी आय के तौर पर एक निश्चित रकम दी जाएगी.

Advertisement
  • January 5, 2017 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मोदी सरकार नए साल में लोगों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना लागू कर सकती है. इसे योजना के तहत देश के हर नागरिक को हर महीने उसकी आय के तौर पर एक निश्चित रकम दी जाएगी. 
 
एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक सरकार इस योजना की घोषणा आर्थिक सर्वे और आम बजट में कर सकती है. खबर के अनुसार इस योजना पर सहमति बन चुकी है लेकिन अंतिम निर्णय लेना बाकी है. सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि पैसा सभी को दिया जाए या सिर्फ बेरोजगारों को इसके दायरे में लाया जाए. 
 
20 करोड़ लोगों को फायदा
बेसिक इनकम योजना से करीब 20 करोड़ जरूरतमंदों को फायदा मिल सकता है. यह प्रस्ताव लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने तैयार किया है. जिनीवा से बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया ने उनसे इस बारे में बात की थी और इसके आर्थिक सर्वे में शामिल होने की जानकारी दी थी. प्रोफेसर गाय की मानें तो सरकार इसे अलग-अगल फेज में लागू कर सकती है. 
 
कितना होगा खर्च
मध्य प्रदेश में भी यह योजना लागू की गई थी, जिसका काफी फायदा मिला. यह योजना इंदौर के 8 गांवों में साल 2010 से 2016 के बीच यह योजना लागू की गई थी. यहां पर मुहिलाओं और पुरुषों 500 रुपये और बच्चों को 150 रुपये आय दी गई थी. दिल्ली में लगभग दो सौ लोगों के बीच यह प्रयोग सफल रहा है.  
 
बता दें कि प्रोफेसर गाय पूरी दुनिया में यूनिवर्सल बेसिक इनकम की पुरजोर वकालत करते रहे हैं. प्रेाफेसर गाय ने यह भी बताया कि अगर स्कीम को पूरे देश में लागू किया जाता है, तो इस पर तीन से चार फीसदी का खर्च आएगा. 

Tags

Advertisement