पटना: जब भी आप
बिहार या बिहारी शब्द सुनते हैं तो आपके ज़हन में क्या आता है? आपके दिमाग में बिहार और बिहारी की छवि कैसी है? आप बिहार या बिहारी लोगों के बारे में क्या सोचते हैं? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हमारे ही समाज में बिहार और बिहारी को लेकर एक गलत धारणा बना दी गई है, या यूं कहें कि हम मान बैठे हैं कि सारे बिहारी खराब होते हैं और सारे गलत काम बिहार में होते हैं या बिहारी ही करते हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश ने इस मसले पर बहुत सारे सिख श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की और उस वीडियो को यू-ट्यूब पर डाला है. वीडियो के जरिए देखिए कि सिख श्रद्धालुओं की बिहार और बिहारियों के बारे में क्या है राय?
गौरतलब है कि गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें
प्रकाश पर्व के मौके पर आज देश-दुनिया से आए लाखों श्रद्धालु पटना पहुंचे हैं. पीएम
नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार भी आज इस मौके पर पटना साहिब गुरूद्वारे में माथा टेकने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने नीतीश कुमार के राज्यभर में शराबबंदी के फैसले की जमकर तारीफ भी की.
कुछ लोगों बिहार को स्वर्ग और बिहारियों को पवित्र बताया तो कुछ लोगों ने बिहार के लोगों की मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ की. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बिहार के बारे में जो भी गलत बातें कहीं जाती हैं वो दरअसल झूठ है, असल में बिहार ठीक उसका उल्टा है.
कुछ लोगों ने कहा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे हैं और बहुत प्रेम करते हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि जिस तरह की आवभगत और इतजाम उन्होंने बिहार में देखी है वो उन्होंने पिछले साठ सालों के जीवन में कभी नहीं देखी.
पंजाब से अपनी पत्नी के साथ बिहार आए एक और श्रद्धालू ने कहा कि उन्हें बिहार की जुबान बहुत पसंद है जिसमें सबके नाम के साथ जी लगाया जाता है.