VIDEO: मुलायम और अखिलेश की मिमिक्री में इस पत्रकार का कोई जवाब नहीं
VIDEO: मुलायम और अखिलेश की मिमिक्री में इस पत्रकार का कोई जवाब नहीं
ऐसे तो पत्रकार नेताओं के कहे बयानों को लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन एक पत्रकार ऐसे हैं, जो खुद नेताओं की आवाज में उनके बयान सुना सकते हैं. नेताओं में भी उन्हें सिर्फ मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की मिमिक्री करना ही पसंद है.
January 5, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ऐसे तो पत्रकार नेताओं के कहे बयानों को लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन एक पत्रकार ऐसे हैं, जो खुद नेताओं की आवाज में उनके बयान सुना सकते हैं. नेताओं में भी उन्हें सिर्फ मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की मिमिक्री करना ही पसंद है.
इस पत्रकार का नाम है कुमार शशि वर्धन और ये मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की हूबहू आवाज निकालने में माहिर हैं. उनकी आवाज दोनों नेताओं से इतनी मिलती-जुलती है कि अगर कोई चेहरा न देखे तो आसानी से धोखा खा सकता है.
मिमिक्री नहीं आसान काम
पेशे से पत्रकार शशि वर्धन दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हैं और मूल रूप से वह ओरैया के रहने वाले हैं. शशि ने आईआईएमसी से साल 2010-11 में रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है.
मिमिक्री को लेकर शशि वर्धन का मानना है कि यह काम आसान नहीं होता. इसके लिए आवाज को बहुत ध्यान से सुनना पड़ता है. साथ ही आवाज को मॉड्यूलेट करना भी आना चाहिए.
शशि वर्धन ने मुलायम सिंह की मिमिक्री पहली बार अपने कॉलेज में की थी. साल 2011 में कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान जब शशि ने मिमिक्री की तो उन्हें बहुत सराहना भी मिली थी. शशिवर्धन सोशल मीडिया पर अपनी मिमिक्री के वीडियो भी डालते रहते हैं.