खड़गपुर. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में छात्रों से रु-ब-रु हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों और और शिक्षकों के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है.
सुंदर पिचाई ने
आईआईटी में अपने अनुभव को शेयर करते हुए यहां दोबार लौटने को बेहद शानदार बताया है. उस वक्त यहां एडमिशन लेना आसान नहीं था. बडी मेहनत के बाद एडमिशन हुआ करता था. उस वक्त कैमरा और फोन नहीं हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई क्लासें बंक की थी, लेकिन इसके साथ ही काफी मेहनत भी की थी.
इसके अलावा उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए एक घटना भी शयर की. उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल में हिन्दी सीखी थी लेकिन मैं ज्यादा बोल नहीं पाता था क्योंकि मैं चेन्नई से आया था. मैंने लोगों को बोलते हुए सुनता था.. उन्होंने बताया कि एक बार मैंने किसी को मेस में देखा जिसे बुलाने के लिए मैंने उसे कहा.. अबे साले.. तब मैं समझ रहा था कि ऐसे ही बोला जाता है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पिचाई ने
दिल्ली में आयोजित
डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम लघु और मध्यम उद्योगों मे हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए इस सरकार का साहसिक कार्य बताया था.