नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने AIADMK की राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने
जयलिलता की मौत पर सीबीआई या ज्युडिशियल जांच की मांग की थी.
शशिकला की याचिका में यह मांग की गई थी कि जयललिता की मौत संदिग्ध हालत में हुई है, इस वजह से उनकी मौत की सीबीआई जांच करवाई जाए. याचिका में कहा गया था, ‘जयललिता के अंतिम संस्कार की फोटोज देखने से लगता है कि उनकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी, उनके शरीर पर निशान थे.’
AIADMK से निष्कासित शशिकला की याचिका में यह भी कहा गया था कि हॉस्पिटल में जयललिता के पास तक जाने की परमिशन किसी को भी नहीं थी, उनके भर्ती होने से लेकर उनके निधन तक की सारी बातों को छिपाया गया था, उनके स्वास्थ्य की असली स्थिति के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया गया था.
उन्होंने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज से संबंधित सारी जानकारी का खुलासा करने के लिए तमिलनाडु सरकार, केंद्र सरकार और अपोलो हॉस्पिटल को आदेश दे और उनसे सीलबंद रिपोर्ट देने को कहे.