Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दागी उम्मीदवारों का चुनाव लड़ना गंभीर मामला, जल्द होगी सुनवाई : SC

दागी उम्मीदवारों का चुनाव लड़ना गंभीर मामला, जल्द होगी सुनवाई : SC

सुप्रीम कोर्ट में आज दागी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दागी लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाए. साथ ही इस मामले में जल्द ही सुनवाई की जरुरत है.

Advertisement
  • January 5, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज दागी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दागी लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाए. साथ ही इस मामले में जल्द ही सुनवाई की जरुरत है. मामले की सुनवार्ई करते हुए नवनिर्वाचित सीजेआई जस्टिस खेहर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द पांच जजों की संविधान पीठ का गठन करेगा.
 
 
आज सीजेआई खेहर की बेंच में दागी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने भी मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि ये बेहद ही गंभीर मामला है. कि 33 फीसदी जनप्रतिनिधियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए. 
 
 
बता दें कि इससे पहले इस मामले को 8 मार्च 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संविधान पीठ को भेजा था लेकिन अब तक गठन नहीं हो पाया है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की है कि जिन जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें चुनाव से रोका जाए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि वो लॉ कमिशन, चुनाव आयोग समेत कई आयोगों को  रिपोर्ट दे चुके हैं.

Tags

Advertisement