Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंसा का रास्ता छोड़ दे TMC, वर्ना देश में छुपने को जगह नहीं मिलेगी : कैलाश विजयवर्गीय

हिंसा का रास्ता छोड़ दे TMC, वर्ना देश में छुपने को जगह नहीं मिलेगी : कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासजिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि टीएमसी अपने नेताओं की गिरफ्तारी पर हिंसा न अपनाए, अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisement
  • January 5, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासजिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि टीएमसी अपने नेताओं की गिरफ्तारी पर हिंसा न अपनाए, अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बता दें कि टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय और तामस पाल की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में बीजेपी के मुख्यालय पर कथित तौर पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. 
 
 
कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता संयम बरतें, वर्ना उन्हें देश भर में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बीजेपी नेता ने यहां तक कह दिया कि अगर वो नहीं माने तो तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और उनके सांसदों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा.
 
 
बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी का अस्तित्व केवल पश्चिम बंगाल में है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी के कार्यकर्ता हिंसा पर उतरे तो उन्हें छुपने के लिए जगह नहीं मिलेगी.

Tags

Advertisement