Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आजम खान ने मुलायम-अखिलेश के बीच सुलह का बनाया ये फॉर्मूला

आजम खान ने मुलायम-अखिलेश के बीच सुलह का बनाया ये फॉर्मूला

उत्तर प्रदेश में दो फाड़ हो चुकी समाजवादी पार्टी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सुलह कराने की कोशिशें अब तेज हो गई हैं. इस बात का जिम्मा यूपी में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उठाया है. आजम ने मुलायम सिंह यादव के साथ आज बैठक की.

Advertisement
  • January 4, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो फाड़ हो चुकी समाजवादी पार्टी (SP) में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सुलह कराने की कोशिशें अब तेज हो गई हैं. इस बात का जिम्मा यूपी में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उठाया है. आजम ने मुलायम सिंह यादव के साथ आज बैठक की. 
 
 
आजम ने कहा कि नेताजी सुलह को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और नरम हैं. वो चाहते हैं कि विवाद जल्द से जल्द खत्म हो जाए और चुनाव पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि मैं दोनों पिता-पुत्र का विवाद खत्म करने के लिए कुछ भी करना पड़े वो जरुर करुंगा. 
 
 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आजम खान ने मुलायम और अखिलेश यादव में सुलह कराने के लिए एक फॉर्मूला तैयार किया है. जिसके मुताबिक अखिलेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना दावा वापस ले लें और मुलायम अध्यक्ष बने रहें. अखिलेश के उत्तर प्रदेश सपा अध्यक्ष बना दिया जाए.
 
 
आजम के फॉर्मूले के मुताबिक यूपी टिकट बंटवारे में अखिलेश की अहम भूमिका हो और शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय राजनीति में रखा जाए. इस फॉर्मूले में अमर सिंह को पार्टी से बहार निकालने का रास्ता भी दिखाया गया है. आजम ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा भी हो जाती है तो भी इसका अर्थ यह नहीं है कि उनके सभी द्वार बंद हो गए हैं.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. राज्य में 11 फरवरी से 8  मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होंगे. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी और सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. 

 

Tags

Advertisement