नई दिल्ली : पांच राज्यों की विधानसभा तारीखों का ऐलान हो गया है. गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वर्तमान में यहां भाजपा की सरकार है. यहां विधानसभा की कुल चालीस सीटें हैं. भाजपा के पास 24, कांग्रेस के पास 9 और अन्य के पास 7 सीटें हैं. इसी के साथ पांचों राज्यों में आज से आचार संहिता लागू हो गई .
गोवा में 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी और 4 फरवरी को चुनाव होंगे. गोवा और पंजाब में चुनाव एक चरण में होगा. गोवा में वोट डालने के बाद एक पर्ची दी जाएगी.
गोवा- (40 सीटें)
नोटिफिकेशन: 11 जनवरी
नॉमिनेशन की तारीख. 18 जनवरी
स्क्रूटनी नॉमिनेशन. 19 जनवरी
विड्रॉल नॉमिनेशन: 21 जनवरी
गोवा में चुनाव: 4 फरवरी
बता दें कि इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये राज्य हैं यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब. पांचों राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव होना है. सभी राज्यों के चुनाव एक साथ होंगे. 20 हजार से ज्यादा का पेमेंट चेक से कराना होगा.
मणिपुर गोवा के लिए 20 लाख खर्च की सीमा है जबकि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पंजाब के लिए 28 लाख खर्च की सीमा तय की गई है. विधासनभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए नया नियम आया है जिसमें उन्हें कोई बकाया नहीं का सर्टिफिकेट देना होगा.
इन चुनावों में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे जिसके लिए 1 लाख 85 हजार मतदाता केंद्र होंगे. मतदाताओं के लिए पहचान पत्र जरुरी होगा. सभी वोटरों को वोटर कार्ड दिए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र होंगे.
चुनाव आयोग ने आज इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर चर्चा हुई. गृह मंत्रालय पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 85000 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराएगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आ जाएंगे.