नई दिल्ली : जस्टिस जे.एस खेहर ने देश के 44 वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जस्टिस खेहर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई मंत्री राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. इस पद तक पहुंचने वाले जस्टिस खेहर सिख समुदाय से पहले व्यक्ति हैं. जस्टिस खेहर 27 अगस्त तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे.
बता दें कि कल जस्टिस टी.एस ठाकुर सीजेआई के पद से रिटायर हो गए थे. उनके बाद जस्टिस खेहर ने ये पद संभाला है. इससे पहले खेहर जजों की नियुक्ति की नई व्यवस्था देने वाले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून को रद करने वाली पीठ के मुखिया थे.
बता दें कि जस्टिस खेहर की नियुक्ति 2011 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज हुई थी. इससे पहले वो कर्नाटक और उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.